UP Board class 10 Science Paper 2023
UP Board class 10 Science Paper 2023
Created by Jitendra Kumar Gupta
नमस्कार दोस्तों आपको हमारे इस आर्टिकल पर स्वागत किया जाता है यहां पर हम यूपी बोर्ड क्लास 10th का Science का पेपर सातों सेट के बारे में पढ़ेंगे यह पहले सेट है इसके बाद इसके नेक्स्ट Article पर जो है आपको दूसरा सेट मिल जाएगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद है तो आर्टिकल पेज को इसको यहां पर Follow कीजिए और इस इस पेज को शेयर भी कीजिए आपके दोस्तों में जो भी हो जिसको जरूरत हो तो उसको जरूर शेयर कीजिए
Like Share And Comment
माध्यमिक शिक्षा परिषद्
उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा प्रश्न-पत्र
विज्ञान: 2023
Set - 1 : 824 (EJ)
समय : तीन घण्टे 15 मिनट पूर्णांक : 70
नोट : प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।
निर्देश :
(i) इस प्रश्नपत्र के दो खण्ड अ तथा खण्ड ब हैं ।
(ii) खण्ड-अ तथा खण्ड-ब तीन उपभागों - उपभागों (1), (2), (3) में विभाजित हैं।
(iii) खण्ड - अ बहुविकल्पीय प्रश्न हैं जिनके उत्तर ओ. एम. आर. उत्तर पत्रक पर देने हैं ।
(iv) खण्ड - अ के प्रत्येक प्रश्न का निर्देश पढ़कर केवल प्रदत्त ओ. एम. आर. उत्तर पत्रक पर ही उत्तर दें ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक पर उत्तर देने के पश्चात उसे नहीं काटें तथा इरेजर अथवा ह्वाइटनर का प्रयोग न करें ।
(v) प्रश्न के अंक उसके सम्मुख अंकित हैं ।
(vi) खण्ड-ब वर्णनात्मक प्रश्न हैं ।
(vii) खण्ड-ब के प्रत्येक उपभाग के सभी प्रश्न एक साथ करना आवश्यक है। प्रत्येक उपभाग नए पृष्ठ से प्रारम्भ किया जाए।
(viii) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
खण्ड - 'अ'
बहुविकल्पीय प्रश्न
3.किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेन्स दोनों की फोकस दूरियाँ प्रत्येक - 15 सेमी हैं। दर्पण तथा लेंस सम्भवतः हैं-
(a) दोनों अवतल
(b) दोनों उत्तल
(c) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल
(d) दर्पण उत्तल तथा लेन्स अवतल
4. मानव नेत्र के जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनते हैं, वह होती है -
(a) कार्निया (b) परितारिका
(c) पुतली (d) दृष्टि पटल
5. दो चालक तार जिनके पदार्थ, लम्बाई तथा व्यास समान हैं, किसी विद्युत परिपथ में पहले श्रेणीक्रम में और फिर पार्श्वक्रम में संयोजित किये जाते हैं। श्रेणीक्रम और पार्श्वक्रम संयोजन में उत्पन्न ऊष्माओं का अनुपात क्या होगा?
(a) 1:2 (b) 2:1
(c) 1:4 (d) 4:1
6.लघुपरिपथ के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान
(a) बहुत कम हो जाता है
(b) परिवर्तित नहीं होता है।
(c) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(d) निरंतर परिवर्तित होता है
7.विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं
(a) जनित्र
(b) गैल्वानोमीटर
(c) ऐमीटर
(d) मीटर
उपभाग (2)
उपभाग (2)
8.एन्टीमनी है-
(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) मिश्र धातु
9. लेड नाइट्रेट का रासायनिक सूत्र है-
(a) PbNO3
(b) Pb (NO3)2
(c) Pb(NO2)2
(d) PbO
10. निम्नलिखित में से असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है
(a) C2H4
(b) C3H8
(c) C2H6
(d) CH4
11. प्रोपेनल में क्रियात्मक समूह है-
(a) - CHO
(b) -OH
(c) >C = 0
(d) – COOH
12. ऐसीटिक अम्ल का आई०यू०पी०ए०सी० नाम है-
(a) एसीटिक अम्ल
(b) ऐथेनोइक अम्ल
(c) मेथेनोइक अम्ल
(d) प्रोपेनोइक अम्ल
13. एक तत्व के क्लोराइड का सूत्र MCl2 है। उसके ऑक्साइड का सूत्र है-
(a) MO2 (b) MO
(c) M2O3 (d) M2O
उपभाग (3)
14. वृक्कों का कार्य होता है-
(a) श्वसन
(b) प्रजनन
(c) उत्सर्जन
(d) पाचन
15. पत्तियों पर कलियाँ विकसित होती हैं-
(a) पोदीना में
(b) आलू में
(c) ब्रायोफिलम में
(d) इन सभी पर
16. आनुवंशिक विज्ञान के जनक हैं-
(a) एच. जे. मुलर
(b) चार्ल्स डार्विन
(c) ग्रेगर जान मेण्डल
(d) जे. डी. वाटसन
17. दो DNA तन्तु आपस में जुड़े होते हैं-
(a) पेप्टाइड बन्ध द्वारा
(b) सह-संयोजी बन्ध द्वारा
(c) ग्लाइकोसिडिक बन्ध द्वारा
(d) हाइड्रोजन बन्ध द्वारा
18. मुकुलन द्वारा प्रजनन होता है-
(a) हाइड्रा में (b) केंचुआ में
(c) तिलचट्टा में (d) कबूतर में
19. मेण्डल का प्रायोगिक पौधा था-
(a) मीठी मटर (b) उद्यान मटर
(c) सरसों (d) गुड़हल
20. निम्न में से कौन-सा एक मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है?
(a) अंडाशय (b) गर्भाशय
(c) शुक्रवाहिका (d) डिंबवाहिनी
खण्ड ब
( वर्णनात्मक प्रश्न )
उपभाग- (1)
1 किरण आरेख का उपयोग करके अवतल दर्पण द्वारा बने प्रतिबिम्ब की स्थिति एवं प्रकृति लिखियेः
2+2
(a) वक्रता केन्द्र और फोकस के बीच
(b) ध्रुव और फोकस के बीच
2. 5.0 सेमी लम्बाई की कोई वस्तु 30 सेमी वक्रता त्रिज्या के किसी दर्पण के सामने 20 सेमी दूरी पर रखी गयी है। प्रतिबिम्ब की स्थिति प्रकृति तथा आकार ज्ञात कीजिए।
4
3. किसी 4 ओम प्रतिरोधक में प्रति सेकन्ड 100 जूल 10 ऊष्मा उत्पन्न हो रही है। प्रतिरोधक के सिरों पर 11 विभवान्तर ज्ञात कीजिए।
4
4. नामांकित आरेख खींचकर किसी विद्युत जनित्र का मूल सिद्धांत तथा कार्यविधि स्पष्ट कीजिए। इसमें बुशों का क्या कार्य है?
1+2+2+1
अथवा
विद्युत मोटर का नामांकित आरेख खींचिए। इसका सिद्धांत तथा कार्यविधि स्पष्ट कीजिए । विद्युत मोटर में विभक्त वलयों का क्या महत्व है?
1+2+2+1
उपभाग (2)
5. निम्नलिखित यौगिकों के संरचना सूत्र लिखिए
(a) मेथेनल
(b) प्रोपाइन
(c) पेन्टनोन-3
(d) ब्यूटेनोन - 2
6. कुछ तत्वों के परमाणु क्रमांक नीचे दिये गये हैं:
12, 17, 18, 20
2+2
(a) तत्वों के नाम
(b)आवर्त सारणी में इन तत्वों की समूह संख्या तथा आवर्त संख्या बताइये।
7. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में प्रत्येक के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए:
1+1+1+1+1+1
(a) सोडियम सल्फेट + बेरियम क्लोराइड → बेरियम सल्फेट +............
(b)मरकरी ऑक्साइड → मरकरी + .....
(c) जिंक + सल्फ्यूरिक अम्ल → जिंक सल्फेट +.......
(d) आयरन + कापर सल्फेट → …….. + कापर
(e) कैल्शियम कार्बोनेट → कैल्शियम ऑक्साइड + …..
(f) जिंक + सिल्वर नाइट्रेट → जिंक नाइट्रेट +......
अथवा
निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखिये:
(a) हाइड्रोकार्बन की दहन अभिक्रिया
(b) कार्बनिक यौगिक में प्रतिस्थापन अभिक्रिया
(c) हाइड्रोजनीकरण
उपभाग (3)
8. (a) ऑक्सी तथा अनाक्सी श्वसन में कोई दो अंतर लिखिए।
1
(b) लसिका तथा रुधिर में कोई दो अन्तर लिखिए।
1
(c) कायिक जनन किसे कहते हैं?
1
(d) हृदय का क्या कार्य है?
1
9.रसायन संश्लेषण क्या होता है? इसमें भाग लेने वाले कोई तीन जीवाणुओं के नाम तथा कार्य लिखिए।
1+1+1+1
10. पाचक एंजाइमों के क्या कार्य हैं?
4
निम्नलिखित को संक्षेप में समझाइए:
3+3
(a) डार्विनवाद
(b) लैमार्कवाद
अथवा
पुष्प में निषेचनोपरान्त होने वाले परिवर्तनों का वर्णन कीजिए
6
Post a Comment