UP Board Class 10th Sanskrit Paper 2023 l Set - Il

 UP Board Class 10th Sanskrit Paper 2023 l Set - II

Created by Jitendra Kumar Gupta


माध्यमिक शिक्षा परिषद्

उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा प्रश्न-पत्र


संस्कृत : 2023


Set - 2 : 818 (DP)


समय : तीन घण्टे 15 मिनट                                          पूर्णांक : 70


नोट : प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।


निर्देश :


(i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

(ii) इस प्रश्न-पत्र के दो खण्ड, खण्ड - अ तथा खण्ड - ब हैं 

(iii) खण्ड (अ) तथा (ब) 2 उपभागों, उपभाग क, ख में विभाजित है।

(iv) खण्ड अ में 1 अंक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं जिनके उत्तर ओ० एम०आर० उत्तर पत्रक पर देने हैं।

(v) खण्ड- अ के प्रत्येक प्रश्न का निर्देश पढ़कर केवल प्रदत्त ओ० एम०आर० उत्तर पत्रक पर ही उत्तर दें। ओ0एम0आर0 उत्तर पत्रक पर उत्तर देने के पश्चात उसे नहीं काटें तथा इरेजर अथवा ह्वाइटनर का प्रयोग न करें।

(vi) प्रश्न के अंक उसके सम्मुख अंकित हैं।

(vii) खण्ड ब में 50 अंक के वर्णनात्मक प्रश्न हैं।

प्रश्न सं. 1 एवं 2 गद्यांश आधारित प्रश्न हैं। गद्यांश को ध्यान से पढ़ें और उत्तर का चयन करें।

(viii) खण्ड ब के प्रत्येक उपभाग के सभी प्रश्नों का उत्तर एक साथ करना आवश्यक है।

(ix) प्रथम प्रश्न से आरम्भ कीजिए तथा अन्तिम प्रश्न तक करते जाइए। जो प्रश्न न आता हो उस पर समय नष्ट न कीजिए।


खण्ड अ


( वस्तुनिष्ठ प्रश्न )


उपभाग (क)



प्रश्न संख्या 1 एवं 2 गद्यांश आधारित प्रश्न हैं। गद्यांश

को ध्यान से पढ़ें और उत्तर का चयन करेंl


रवीन्द्रनाथः कस्मिन् नगरे जन्म लेभे?रवीन्द्रनाथस्यजन्म कलिकाता नगरे एकषष्ट्यधिकाष्टादशशततमें ख्रिष्टाब्दे मईमासस्य सप्तमे दिवसे ( 7 मई, 1861) अभवत् ।

अस्य जनकः देवेन्द्रनाथः, जननी शारदा देवी चास्ताम् ।

रवीन्द्रस्य जन्म एकस्मिन् सम्भ्रान्ते समृद्धे ब्राह्मणपरिवारे

जातम् ।


1.उक्त गद्यांश का शीर्षक है :

1

(a) आदिशङ्कराचार्यः

(b) मदनमोहन मालवीयः

(c) विश्वकविः रवीन्द्रः ✅

(d) दीनबन्धुः ज्योतिबा फुले


2. रवीन्द्रनाथः कस्मिन् नगरे जन्म लेभे?

1

(a) प्रयाग नगरे

(b) कलिकाता नगरे ✅

(c) वाराणसी नगरे

(d) अयोध्या नगरे


3. गुरुनानकस्य पितुः नाम किम् ?

1

(a) कालू मेहता

(c) अङ्गदेव

(b) रैदासः

(d) देवेन्द्रनाथः ✅


4. पृथिव्या कति रत्नानि सन्ति?

1

(a) सप्त

(b) नव

(c) त्रीणि ✅

(d) चत्वारि


5. भाषासु मुख्या मधुरा अस्ति?

1

(a) आङ्ग्ल भाषा

(b) गीर्वाणभारती ✅

(c) हिन्दी भाषा

(d) उड़िया भाषा


6. “क्षीयन्ते खलु भूषणानि सततं वाग्भूषणम्' सूक्ति

कस्मिन् पाठस्य अस्ति?

1

(a) सूक्तिसुधा ✅

(b) गीतामृतम्

(c) सुभाषितानि

(d) विद्यार्थिचर्या


7. अभिवादनशीलस्य….. वृद्धोपसेविनः' रिक्तस्थानं

1

(a) यशो

(b) नित्यं ✅

(c) आयुः

(d) वलम्


8. गान्धी कुत्र जन्म लेभे?

1

(a) पोरबन्दर नगरे ✅

(b) अहमदाबाद नगरे

(c) कलिकाता नगरे

(d) मुम्बई नगरे


9. जीमूतवाहनः कस्य पुत्रः आसीत् ?

1

(a) श्वेतकेतुः

(b) शंखचूड़स्य

(c) जीमूतकेतोः ✅

(d) गरुड़स्य


10. आफताबः कस्य पाठस्य पात्रः अस्ति?

1

(a) यौतुकः पापसञ्चयः

(b) करुणिको जीमूतवाहनः

(c) वयं भारतीयाः ✅

(d) महात्मनः संस्मरणानि


उपभाग (ख)


11. 'क' वर्गस्य उच्चारण स्थानं अस्ति :

1

(a) कण्ठ ✅

(b) मूर्धा

(c) तालु

(d) ओष्ठ


12. माहेश्वरः सूत्राणि संख्या

1

(a) एकादश ( 11 )

(b) षोडश (16)

(c) चतुर्दश ( 14 ) ✅

(d) दश ( 10 )


13. “सच्चित्" पद में सन्धि है :

1

(a) स्वर सन्धि

(b) व्यञ्जन सन्धि ✅

(c) विसर्ग सन्धि

(d) इनमें से कोई नहीं


14. 'कुण्ठित: ' पद का सन्धि-विच्छेद है :

1

(a) कु: + ठितः

(b) कु + ठित

(c) कुण + टिस

(d) कुम + ठितः


15. 'नद्या' पद किस विभक्ति व वचन का रूप है?

1

(a) द्वितीया विभक्ति एकवचन

(b) तृतीया विभक्ति एकवचन

(c) षष्ठी विभक्ति, द्विवचन

(d) चतुर्थी विभक्ति, बहुवचन


16. “राजन्' शब्द के प्रथमा विभक्ति, एकवचन में रूप होगा।

1

(a) राज्ञः

(b) राजा

(c) राजन्

(d) राज्ञा


17. 'भवापि' रूप किस लकार का है?

1

(a) लृट् लकार

(b) लोट् लकार

©   लङ् लकार

(d) लट् लकार


18. 'पिवति' रूप है।

1

(a) लोट् लकार, प्रथम पुरुष, एकवचन

(b) लृट लकार, मध्यम पुरुष, एकवचन

(c) लट् लकार, प्रथम पुरुष, एकवचन

(d) इनमें से कोई नहीं ।


19. 'यथाशक्ति' में समास है ?

1

(a) बहुब्रीहि

(b) अव्ययीभाव

(c) द्विगु

(d) कर्मधारय


20. 'त्रिभुवनम्' का समास विग्रह है:

1

(a) त्रयाणां भुवनानां समाहारः

(b) त्रयाणां समाहारः भुवनानां

(c) भुवनानां समाहारः त्रयाणां

(d) इनमें से कोई नहीं


खण्ड ब

( वर्णनात्मक प्रश्न )

उपभाग- क


 निर्देशः सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।


1. निम्नलिखित गद्यांशों में से किसी एक गद्यांश का हिन्दी में अनुवाद कीजिए :

4


(क) महाकविः कालिदासः संस्कृत कवीनां मुकुटमणिरस्ति । न केवलं भारतदेशस्य अपितु समग्रविश्वस्योत्कृष्ट कविषु एकतमोऽस्ति। तस्यानवद्याकीर्तिकौमुदी देशदेशान्तरेषु प्रसृतास्ति। भारतदेशे जन्म लब्ध्वा स्वकविकर्मणा

देववाणीमलङ्कुर्वाणः स न केवलं भारतीय कविः अपितु विश्वकविरिति सर्वेराद्रियते।


(ख) लोकमान्यो बालगङ्गाधरतिलको नाम मनीषी

भारतीयस्वातन्त्र्ययुद्धस्य प्रमुखसेनानीष्वन्यतम आसीत्। 'बालः ' इति वास्तविकं तस्याभिधानम्। पितुरभिधानं 'गङ्गाधरः’ इति वंशश्च 'तिलकः' एवञ्च 'बालगङ्गाधर तिलकः' इति सम्पूर्णमभिधानम्, किन्तु 'लोकमान्य' विरुदेनासौ विशेषेण प्रसिद्धः। यद्यप्यस्य जन्मनाम 'केशवराव' आसीत् तथापि लोकस्तं 'बलवन्तराव' इत्यभिधया एव ज्ञातवान् ।


2. निम्नलिखित पाठों में से किसी एक पाठ का सारांश हिन्दी में लिखिए :

4

(क) मदनमोहन मालवीयः

(ख) आदिशंकराचार्यः

(ग) कवि कुलगुरुः कालिदासः ।


3. निम्नलिखित श्लोकों में से किसी एक श्लोक की

सन्दर्भ सहित हिन्दी में व्याख्या कीजिए:

4

(क) केयूराः न विभूषयन्ति पुरुषं हारा न चन्द्रोज्ज्वलाः।

      न स्नानं न विलेपनं न कुसुमं नालङ्कृतामूर्द्धजाः।।

      वाण्येका समलङ्करोति पुरुषं या संस्कृता धार्यते।

      श्रीयन्ते खलु भूषणानि सततं वाग्भूषणम् भूषणम् ।।


(ख) अभिवादनशीलस्य, नित्यं वृद्धोपसेविनः ।

       चत्वारि तस्य वर्धन्ते, आयुर्विद्या यशो बलम् ।।


4. निम्नलिखित सूक्तियों में से किसी एक सूक्ति की हिन्दी में व्याख्या कीजिए:

3

(क) शिरः पश्यामि भासस्य न गात्रमिति सोऽब्रवीत् ।

(ख) भाषासु मुख्या मधुरा दिव्या गीर्वाणभारती।

(ग) शतं वर्षाणि जीवति ।


5. निम्नलिखित में से किसी एक श्लोक का अर्थ संस्कृत में लिखिए :

4

(क) भासं पश्यसि यद्येनं तथा ब्रूहि पुनर्वचः।

      शिरः पश्यामि भासस्य न गात्रमिति सोऽब्रवीत् ।।


(ख) काव्यशास्त्रविनोदेन कालो गच्छति धीमताम्।

       व्यसनेन च मूर्खाणां निद्रया कलहेन वा।।


6. (क) निम्नलिखित में से किसी एक पात्र का चरित्र चित्रण हिन्दी में कीजिए:

4

(i) 'कारुणिको जीमूतवाहनः' पाठ के आधार पर

‘जीमूतवाहन' का।


(ii) ‘यौतुकः पापसञ्चयः' पाठ के आधार पर 'सुमेधा' का।


(iii) ‘वयं भारतीयः' पाठ के आधार पर 'दीपक' का ।


(ख) निम्नलिखित में से किसी एक प्रश्न का उत्तर संस्कृत में लिखिए:

2

(i) महात्मा गान्धी कुत्र जन्म लेभे ?

(ii) शंखचूड़ः कः आसीत् ?

(iii) रम्भा कस्य भार्या अस्ति?


7. (क) निम्नलिखित रेखाङ्कित पदों में से किसी एक में कारक व विभक्ति का नाम लिखिए :

2

(i)    रामः ग्रन्थं पठति। 

(ii)   सः नेत्रेण काणः अस्ति।

(iii)  स्थाल्यां तण्डुलान् पचति।


(ख) निम्नलिखित में से किसी एक पद में प्रत्यय लिखिए: 

2

(i) गत्वा

(ii) पातुम्

(iii) पाठनीय: ।


8. निम्नलिखित में से किसी एक का वाच्य परिवर्तन

कीजिए:

3

(क) बालकः चन्द्रं पश्यति ।

(ख) त्वया अहं अदृश्ये

(ग) रामः वेदं पठतु |


9.निम्नलिखित में से किन्हीं तीन वाक्यों का संस्कृत में

अनुवाद कीजिए:

2×3=6

(i) इस समय तुम कहाँ जा रहे हो ?

(ii) यह घर सुन्दर है।

(iii) भानु या शशि जाता है।

(iv) विद्यालय के दोनों ओर एक नदी बहती है।

(v) मैं गेंद से खेलता हूँ।


10.निम्नलिखित से किसी एक विषय पर संस्कृत में

आठ वाक्यों में निबन्ध लिखिए :

8

(i) परोपकारः

(ii) सदाचार:

(iii) अहिंसा परमो धर्मः

(iv) संस्कृत भाषायाः महत्त्वम्

(v) विद्या ।


11. निम्नलिखित पदों में से किन्हीं दो पदों का संस्कृत

वाक्यों में प्रयोग कीजिए:

2×2=4

(i) हिमालये

(ii) कृषक:

(iii) सर्वत्र

(iv) मम

(v) विद्यालयम् ।


No comments

Best Article

UP Board Class 10th Hindi Paper l Set - VII

 UP Board Class 10th Hindi Paper l Set - VII Created by Jitendra Kumar Gupta माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा...

Powered by Blogger.