UP Board Class 10th Sanskrit Paper l Set - lll

 UP Board Class 10th Sanskrit Paper l Set - lll

Created by Jitendra Kumar Gupta

माध्यमिक शिक्षा परिषद्


उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा प्रश्न-पत्र


संस्कृत : 2023


Set - 3 : 818 (DQ)


समय : तीन घण्टे 15 मिनट                                          पूर्णांक : 70


नोट : प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।


निर्देश :


(i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

(ii) इस प्रश्न-पत्र के दो खण्ड, खण्ड - अ तथा खण्ड - ब हैं 

(iii) खण्ड (अ) तथा (ब) 2 उपभागों, उपभाग क, ख में विभाजित है।

(iv) खण्ड अ में 1 अंक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं जिनके उत्तर ओ० एम०आर० उत्तर पत्रक पर देने हैं।

(v) खण्ड- अ के प्रत्येक प्रश्न का निर्देश पढ़कर केवल प्रदत्त ओ० एम०आर० उत्तर पत्रक पर ही उत्तर दें। ओ0एम0आर0 उत्तर पत्रक पर उत्तर देने के पश्चात उसे नहीं काटें तथा इरेजर अथवा ह्वाइटनर का प्रयोग न करें।

(vi) प्रश्न के अंक उसके सम्मुख अंकित हैं।

(vii) खण्ड ब में 50 अंक के वर्णनात्मक प्रश्न हैं।

प्रश्न सं. 1 एवं 2 गद्यांश आधारित प्रश्न हैं। गद्यांश को ध्यान से पढ़ें और उत्तर का चयन करें।

(viii) खण्ड ब के प्रत्येक उपभाग के सभी प्रश्नों का उत्तर एक साथ करना आवश्यक है।

(ix) प्रथम प्रश्न से आरम्भ कीजिए तथा अन्तिम प्रश्न तक करते जाइए। जो प्रश्न न आता हो उस पर समय नष्ट न कीजिए।


खण्ड अ


( बहुविकल्पीय प्रश्न )


उपभाग (क)



प्रश्न सं. 1 एवं 2 गद्यांश आधारित प्रश्न हैं। गद्यांश को

ध्यान से पढ़ें और उत्तर का चयन करें।



संस्कृतभाषा विश्वस्य सर्वासु भाषासु प्राचीनतमा विपुल ज्ञानविज्ञानसम्पन्ना सरला सुमधुरा हृद्या चेति सर्वेरपि। प्राच्यपाश्चात्यविद्वद्भिरेकस्वरेणोररीक्रियते। 


भारतीयविद्याविशारदैस्तु 'संस्कृतं नाम दैवी वागन्वाख्याता महर्षिभिः ‘इति संस्कृतभाषा हि गीर्वाणवाणीति नाम्ना सश्रद्धं समाम्नाताः।


1.संस्कृतभाषा विश्वस्य सर्वासु भाषासु अस्ति- 

1

(a) नवीनतमा

(b) श्रेष्ठतमा

(c) प्राचीनतमा

(d) इनमें से कोई नहीं


2. का भाषा गीर्वाणवाणीति नाम्ना सश्रद्धं समाम्नाताः ? 

1

(a) हिन्दीभाषा

(b) संस्कृतभाषा

(c) आंग्लभाषा

(d) इनमें से कोई नहीं


3. रवीन्द्रनाथस्य जन्म कुत्र अभवत् ?

1

(a) पटनानगरे

(b) दिल्ली नगरे

(c) लखनऊनगरे

(d) कलिकाता नगरे


4. धीमतां कालो गच्छति-

1

(a) व्यसनेन

(b) निद्रया

(c) काव्यशास्त्रविनोदेन

(d) कलहेन


5. कस्मिन् मुहूर्ते बुध्येत?

1

(a) रात्रो

(b) दिने

(c) ब्राह्मे

(d) इनमें से कोई नहीं


6. किं योग उच्यते?

1

(a) समत्वं

(b) सङ्गं

(c) कर्म

(d) असमत्वं


7. 'संशयात्मा विनश्यति' सूक्ति किस पाठ से उद्धृत है?

 1

(a) सूक्ति-सुधा

(b) विद्यार्थिचर्या

(c) गीतामृतम्

(d) इनमें से कोई नहीं


8. गान्धीमहाशयः कदा दक्षिण अफ्रीका देशं व्यसृजत् ?

 1

(a) 1913

(b) 1914

(c) 1915

(d) 1916


9. शंखचूडः कः आसीत् ?

1

(a) देवः

(b) नागः

(c) दनुजः

(d) मानवः


10. सिखधर्मस्य दशमो गुरुः कः आसीत् ?

1

(a) गुरु नानकः

(b) गुरु रामदासः

(c) गुरु तेगबहादुरः

(d) गुरु गोविन्दसिंहः


उपखण्ड-ख


11.शल् प्रत्याहार के वर्ण हैं:

1

(a) श् ष् स्

(b) श् ष् स् व्

(c) श् ष् स् ह्

(d) श् ष् स् र्


12. ज् वर्ण का उच्चारण स्थान है

1

(a) कण्ठ

(b) ओष्ठ

(c) दन्त

(d) तालु


13. 'रामं वन्दे' में सन्धि है।

1

(a) परसवर्ण सन्धि

(b) श्चुत्व सन्धि

(c) अनुस्वार सन्धि

(d) ष्टुत्व सन्धि


14. भानु: + उदेति' में सन्धि करने पर होगा :

1

(a) भानूदेति

(b) भानुरुदेति

(c) भानोदेति

(d) भानुस्देति


15. पितॄन' पद किस विभक्ति एवं वचन का रूप है? 

1

(a) प्रथमा विभक्ति, द्विवचन

(b) सप्तमी विभक्ति, बहुवचन

(c) द्वितीया विभक्ति, बहुवचन

(d) पंचमी विभक्ति एकवचन


16. नदी" शब्द के द्वितीया विभक्ति, बहुवचन का रूप है 

1

(a) नद्यः

(b) नदीः

(c) नद्याम्

(d) नदीषु


17. 'पिबानि' रूप है

1

(a) लोट् लकार, उत्तम पुरुष, एकवचन

(b) लट् लकार, उत्तम पुरुष, एकवचन

(c) लोट् लकार, प्रथम पुरुष, बहुवचन

(d) लङ् लकार, उत्तम पुरुष एकवचन


18. ‘वृध्'धातु के लट् लकार, प्रथम पुरुष बहुवचन का रूप है :

1

(a) वर्धते

(b) वर्धन्ते

(c) वर्धध्वे

(d) वर्धे


19. 'यथाशक्ति' में समास है :

1

(a) द्विगु

(b) अव्ययीभाव

(c) बहुव्रीहि

(d) कर्मधारय


20. 'पीताम्बरः' का समास विग्रह है :

1

(a) पीतः अम्बरः

(b) पीतः अम्बरः यस्य सः

(c) पीतम् अम्बरम् यस्य सः

(d) पीता अम्बरा यस्स सः


खण्ड-'ब'

वर्णनात्मक प्रश्न

उपभाग-क


निर्देश: सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।


1.निम्नलिखित गद्यांशों में से किसी एक गद्यांश का हिन्दी अनुवाद कीजिए :

4

(क) कालिदासकाव्येषु अङ्गीरसः शृङ्गारोऽस्ति । तस्य पुष्ट्यर्थं करुणादयोऽन्ये रसाः अङ्गभूताः । रसानुरूपं क्वचित् प्रसादः क्वचिच्च माधुर्यं तस्य काव्योत्कर्षे साहाय्यं कुरुतः। वेदर्भीरीतिः कालिदासस्य वाग्वश्येव सर्वत्रानुवर्तते । अलङ्कारयोजनायां कालिदासोऽद्वितीयः। यद्यपि उपमा कालिदासस्येत्युक्तिः उपमायोजनायामेव कालिदासस्य वैशिष्ट्यमाख्याति तथापि उत्प्रेक्षार्थान्तरन्यासादीनामलङ्काराणां विनियोगः तेनातीव सहजतया कृतः ।


(ख) शङ्करः केरलप्रदेश मालावारप्रान्ते पूर्णाख्यायाः नद्यास्तटे स्थिते शलकग्रामे अष्टाशीत्यधिके सप्तशततमे ईस्वीयाब्दे नम्बूद्रकुले जन्म लेभे । तस्य पितुर्नाम शिवगुरुरासीत् मातुश्च सुभद्रा । शैशवादेव शङ्करः अलौकिकप्रतिभासम्पन्न आसीत्। अष्टवर्षदेशीयः सन्नपि परममेधावी असौ वेदवेदाङ्गेषु प्रावीण्यमवाप। दुदैवात् बाल्यकाले एव तस्य पिता श्रीमान् शिवगुरुः पञ्चत्वमवाप।


2. निम्नलिखित पाठों में से किसी एक पाठ का सारांश हिन्दी में लिखिए :

4

(क) नैतिकमूल्यानि

(ख) संस्कृतभाषायाः गौरवम्

(ग) मदनमोहनमालवीयः ।


3. निम्नलिखित श्लोकों में से किसी एक श्लोक की हिन्दी में व्याख्या कीजिए :

4

(क) काव्यशास्त्रविनोदेन कालो गच्छति धीमताम्।

      व्यसनेन च मूर्खाणां निद्रया कलहेन वा।।


(ख) योगस्थः कुरु कर्माणि सङ्ग त्यक्त्वा धनञ्जय |

     सिद्ध्यसिद्धूयोः समो भूत्वा समत्वं योग उच्यते ।।


4. निम्नलिखित सूक्तियों में से किसी एक सूक्ति की हिन्दी में व्याख्या कीजिए:

3

(क) क्षीयन्ते खलु भूषणानि सततं वाग्भूषणं भूषणम्।

(ख) ब्राह्मे मुहुर्ते बुध्येत।

(ग) श्रद्धावाँल्लभते ज्ञानम्।


5. निम्नलिखित में से किसी एक श्लोक का अर्थ संस्कृत में लिखिए :

4

(क) पृथिव्यां त्रीणि रत्नानि जलमन्नं सुभाषितम्।

       मूढै पाषाण-खण्डेषु रत्नसंज्ञा विधीयते।।


(ख)  सत्यं ब्रूयात् प्रियं ब्रूयात् न ब्रूयात्सत्यमप्रियम्।

       प्रियं च नानृतं ब्रूयादेष धर्मः सनातनः।।



6. (क) निम्नलिखित में से किसी एक पात्र का चरित्र-

चित्रण हिन्दी में कीजिए :

4

(i) 'महात्मनः संस्मरणानि' पाठ के आधार पर महात्मा

गाँधी का।

(ii) ‘यौतुकः पापसञ्चयः' पाठ के आधार पर रामनाथ का।

(iii) “वयं भारतीयाः” पाठ के आधार पर दीपक का।


(ख) निम्नलिखित में से किसी एक प्रश्न का उत्तर संस्कृत में लिखिए :

2

(i) मोहनदासस्य मातुः नाम किम् आसीत् ?

(ii) गरुडेन कः व्यापादितः ?

(iii) गुरुगोविन्दसिंहः कः आसीत्?


उपभाग ख


7. (क) निम्नलिखित रेखांङ्कित पदों में से किसी एक में निर्देशानुसार विभक्ति का नाम लिखिए :

2

(i) बालकः दुग्धं पिबति।

(ii) रामः हस्तेन लिखति।

(iii) सिंह वने निवसति।


(ख) निम्नलिखित में से किसी एक पद में प्रत्यय लिखिए: 

2

(i) पठितः

(ii) पीत्वा

(iii) गमनीय:


8. निम्नलिखित में से किसी एक का वाच्य परिवर्तन

कीजिए:

3

(क) रामः वेदं पठति ।

(ख) बालक: सूर्यं पश्यति ।

(ग) तेन हस्यते ।


9.निम्नलिखित वाक्यों में से किन्हीं तीन वाक्यों का

संस्कृत में अनुवाद कीजिए:

2×3=6

(i) वे सब घर जाते हैं।

(ii) मोहन और सोहन देखते हैं।

(iii) वह पुस्तक पढ़ेगा।

(iv) रमा ने फूल देखा।

(v) तुम घर जाओ।


10. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर संस्कृत में आठ वाक्यों में निबन्ध लिखिए:

8

(i) विद्या

(ii) परोपकारः

(iii) सत्सङ्गतिः

(iv) राष्ट्रपितामहात्मागांधी

(v) पर्यावरणम् ।


11. निम्नलिखित पदों में से किन्हीं दो पदों का संस्कृत

वाक्यों में प्रयोग कीजिए:

2 x 2 = 4

(i) वयम्

(ii) पठथ

(iii) कुत्र

(iv) वृक्षात्

(v) पुष्पाणि

No comments

Best Article

UP Board Class 10th Hindi Paper l Set - VII

 UP Board Class 10th Hindi Paper l Set - VII Created by Jitendra Kumar Gupta माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा...

Powered by Blogger.