UP Board Class 10th Sanskrit Paper l Set - VII

 UP Board Class 10th Sanskrit Paper l Set - VII

Created by Jitendra Kumar Gupta

माध्यमिक शिक्षा परिषद्


उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा प्रश्न-पत्र


संस्कृत : 2023


Set- 7 : 818 (DU)


समय : तीन घण्टे 15 मिनट                                          पूर्णांक : 70


नोट : प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।


निर्देश :


(i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

(ii) इस प्रश्न-पत्र के दो खण्ड, खण्ड - अ तथा खण्ड - ब हैं 

(iii) खण्ड (अ) तथा (ब) 2 उपभागों, उपभाग क, ख में विभाजित है।

(iv) खण्ड अ में 1 अंक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं जिनके उत्तर ओ० एम०आर० उत्तर पत्रक पर देने हैं।

(v) खण्ड- अ के प्रत्येक प्रश्न का निर्देश पढ़कर केवल प्रदत्त ओ० एम०आर० उत्तर पत्रक पर ही उत्तर दें। ओ0एम0आर0 उत्तर पत्रक पर उत्तर देने के पश्चात उसे नहीं काटें तथा इरेजर अथवा ह्वाइटनर का प्रयोग न करें।

(vi) प्रश्न के अंक उसके सम्मुख अंकित हैं।

(vii) खण्ड ब में 50 अंक के वर्णनात्मक प्रश्न हैं।

प्रश्न सं. 1 एवं 2 गद्यांश आधारित प्रश्न हैं। गद्यांश को ध्यान से पढ़ें और उत्तर का चयन करें।

(viii) खण्ड ब के प्रत्येक उपभाग के सभी प्रश्नों का उत्तर एक साथ करना आवश्यक है।

(ix) प्रथम प्रश्न से आरम्भ कीजिए तथा अन्तिम प्रश्न तक करते जाइए। जो प्रश्न न आता हो उस पर समय नष्ट न कीजिए।


खण्ड अ


( बहुविकल्पीय प्रश्न )


उपभाग (क)



प्रश्न सं. 1 एवं 2 गद्यांश आधारित प्रश्न हैं। गद्यांश को

ध्यान से पढ़ें और उत्तर का चयन करें।


इदन्तु सम्यक् वक्तुं शक्यते यत् नैतिकताचरणस्य

नैतिकतायाश्च मुख्यमुद्देश्यं स्वस्य अन्यस्य च कल्याणकरणं भवति। कदाचित् एवमपि दृश्यते यत् परेषां कल्याणं कुर्वन् मनुष्यः स्वीयां हानिमपि कुरुते । एवंविधं नैतिकाचरणं विशिष्टं | महत्त्वपूर्ण च मन्यते। परेषां हितं नैतिकतायाः sप्राणभूतं तत्वम्।


1. उक्त गद्यांश का शीर्षक है-


(a) विश्वकविः रवीन्द्रः

(b) आदिशङ्कराचार्यः

(c) नैतिकमूल्यानि

(d) गुरुनानकदेवः


2. नैतिकतायाः प्राणभूतं तत्वं किम् ?

1

(a) न वृक्षं भवन्तं वा

(b) परेषां हितम्

(c) विदेशीयानां हितम् 

(d) पशूनां हितम


3. ज्योतिरावगोविन्दरावइत्याख्यस्य पत्न्याः किं नाम ?

1

(a) जीजाबाई

(c) ज्योतिबा बाई

(b) सावित्रीबाई

(d) अपूर्वा बाई


4. पार्थः किं न अपश्यत् ?

1

(a) न वृक्षं भवन्तं वा

(b) केवलं वृक्षं

(c) केवलं भवन्तम्

(d) द्रोणम्


5. विविधबोधबुधै का सेव्यते ?

1

(a) लक्ष्मी

(a) स्वस्य हितम्

(b) परेषां हितम्

(c) विदेशीयानां हितम् 

(d) पशूनां हितम्


6.  सदाचारवान्नरः कति वर्षाणि जीवति ?

1

(a) दश

(b) सहस्त्रम्

(c) शतम्

(d) दशाधिकशतम्


7. ज्ञानं लब्ध्वा काम् अधिगच्छति मानवः ?

1

(a) शान्तिम्

(b) अशान्तिम्

(c) सुखम्

(d) दुःखम्


8.  गान्धिनः पितुः किं नाम ?

1

(a) गान्धी

(b) महात्मा

(c) करमचन्दगान्धी

(d) महात्मागान्धी


9. नागानन्दनाटकरचना केन कृता?

1

(a) बाणभट्टेन

(b) कालिदासेन

(c) हर्षवर्धनेन / हर्ष

(d) भवभूतिना


10. रक्तदानं किं ददाति?

1

(a) जीवम्

(b) कष्टम्

(c) आजीवनम्

(d) जीवनम्



11. "यण्" प्रत्याहार के वर्ण हैं-

1

(a) ह् य् व् र् ल्

(b) य् व् र् ल्

(c) य् व् र् ल् ञ् म्

(d) व् र् ल्


12. "घ्" का उच्चारण स्थान है -

1

(a) तालु 

(b) ओष्ठ

(c) कंठ 

(d) मूर्धा


12. “अहं गच्छामि" में सन्धि है -

1

(a) अनुस्वार सन्धि

(b) परसवर्ण सन्धि

(c) वृद्धि सन्धि

(d) यण सन्धि


13. "छात्रश्चलति" का सन्धि विच्छेद है

1

(a) छात्रश् + चलति

(b) छात्र + चलति

(c) छात्रो + चलति

(d) छात्रः + चलति


14. “राजभिः " पद किस विभक्ति एवं वचन का रूप है ?

 1

(a) द्वितीया द्विवचन

(b) तृतीया एकवचन

(c) तृतीया बहुवचन

(d) तृतीया द्विवचन


 15.“नदी" पद का सप्तमी विभक्ति बहुवचन का रूप है-

1

(a) नदषु

(b) नदीषु

(c) नोदिषु

(d) उक्त में से कोई नहीं


17. “स्थास्यति" रूप है

1

(a) लृट् लकार, प्रथम पुरुष, एकवचन

(b) लोट् लकार, मध्यम पुरुष, द्विवचन

(c) लट् लकार, उत्तम पुरुष, बहुवचन

(d) विधिलिङ् लकार, प्रथम पुरुष, एकवचन


18. “वसेत्” रूप किस लकार का है ?

1

(a) लङ् लकार

(b) लट् लकार

(c) विधिलिङ् लकार

(d) लोट् लकार


19. "उपगङ्गम्" में समास है-

1

(a) कर्मधारय

(b) द्विगु

(c) द्वन्द्व

(d) अव्ययीभाव


20 ."त्रिभुवनम्" का समास विग्रह है

1

(a) त्रि भुवनानां समाहारः

(b) त्रयाणां भुवनानां समाहारः

(c) त्रिभु वनानां समाहारः

(d) त्रिभूणां भुवनानां समाहारः



खण्ड- 'ब'

(वर्णनात्मक प्रश्न)

उपखण्ड (क)



निर्देश: सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।


1. निम्नलिखित गद्यांशों में से किसी एक गद्यांश का हिन्दी में अनुवाद कीजिए :

4

(क) एतामलौकिकीं वाचमुपश्रुत्य गोविन्दपादः तमसाधारणं जनं मत्वा तस्मै संन्यासदीक्षां ददौ । गुरोः गोविन्दपादादेव वेदान्ततत्वं विधिवदधीत्य स तत्वज्ञो बभूव । सृष्टिरहस्यमधिगम्य गुरोराज्ञया स वैदिक-धर्मोद्धरणार्थं दिग्विजयाय प्रस्थितः। ग्रामाद् ग्रामं नगरान्नगरमटन् विद्वद्भिश्च सह शास्त्रचर्चां कुर्वन् स काशीं प्राप्तः।



(ख) पिता तस्य तद्वृत्तं संश्रुत्य खिद्यमानः भृशं चुकोप । तदानीमेव नानकस्य भगिनीपतिः जयराम आगतः । तमखिलमुदन्तं ज्ञात्वा तं स्वनगरं सुलतानपुरमनयत् । तत्रत्यः शासकः नवाबदौलतखाँ युवकनानकस्य व्यवहारकौशलेन शीलेन मधुरया वाचा सन्तुष्टः  सन् तं स्वान्नभाण्डागारे नियुक्तवान् ।


2. निम्नलिखित पाठों में से किसी एक पाठ का सारांश हिन्दी में लिखिए :

4

(क) नैतिकमूल्यानि

(ख) आदिशङ्कराचार्यः

(ग) गुरुनानकदेवः


3.निम्नलिखित श्लोकों में से किसी एक श्लोक की हिन्दी में व्याख्या कीजिए :

4

(क) पश्याम्येकं भासमिति द्रोणं पार्थोऽभ्यभाषत ।

न तु वृक्षं भवन्तं वा पश्यामीति च भारत।।


(ख) एकाकी चिन्तयेन्नित्यं, विविक्ते हितमात्मनः।

एकाकी चिन्तयानो हि परं श्रेयोऽधिगच्छति ।।


4. निम्नलिखित सूक्तियों में से किसी एक सूक्ति की हिन्दी में व्याख्या कीजिए :

3

(क) क्षीयन्ते खलु भूषणानि सततं वाग्भूषणं भूषणम्।

(ख) विद्या न याऽप्यच्युतभक्तिकारिणी ।

(ग) समत्वं योग उच्यते ।


5. निम्नलिखित में से किसी एक श्लोक का अर्थ संस्कृत में लिखिए :

4

(क) वाच्यं श्रद्धासमेतस्य पृच्छतश्च विशेषतः।

       प्रोक्तं श्रद्धाविहीनस्याप्यरण्यरुदितोपमम् ।।


(ख) न पाणिपादचपलो, न नेत्रचपलोऽनृजुः ।

       न स्याद्वाक्चपलश्चैव, न परद्रोहकर्मधीः ।।


6. (क) निम्नलिखित में से किसी एक पात्र का चरित्र चित्रण हिन्दी में लिखिए :

4

(i)“कारुणिको जीमूतवाहनः” पाठाधार पर “जीमूतवाहन”  का लिखिए :

(ii) “यौतुकः पापसञ्चयः” पाठाधार पर "विनय” का

(iii) “वयं भारतीयाः” पाठाधार पर “अध्यापक’ का


(ख) निम्नलिखित में से किसी एक प्रश्न का उत्तर संस्कृत में लिखिए।

2

(i) सुमेधा कस्य पुत्री आसीत्?

(ii) महात्मागान्धीमहोदयस्य जन्म कुत्र अभवत् ?

(iii) जीमूतवाहनः कस्य पुत्रः आसीत् ?



उपखण्ड (ख)


7. (क) निम्नलिखित रेखांङ्कित पदों में से किसी एक

निर्देशानुसार विभक्ति का नाम लिखिए :

2

(i) अहं नेत्राभ्यां पश्यामि।

(ii) तस्मै कदलीफलानि रोचन्ते ।

(iii) कि त्वं वनात् आगच्छसि ?


(ख) निम्नलिखित में से किसी एक पद में प्रत्यय लिखिए : 

2

(i) पीत्वा

(ii) पठितुम्

(iii) चलनीय:


8. निम्नलिखित में से किसी एक का वाच्य परिवर्तन

कीजिए:

3

(क) माता पत्रं लिखति।

(ख) रामेण गम्यते।

(ग) करुणेशः पुस्तकं पठति ।


9. निम्नलिखित वाक्यों में से किन्हीं तीन वाक्यों का

संस्कृत में अनुवाद कीजिए :

2×3=6

(i)  राम या कृष्ण पढ़ते हैं।

(ii) क्या मैं खाऊँ ?

(iii) मैं पिताजी के साथ बाजार जाता हूँ।

(iv) अग्नि के लिए स्वाहा ।

(v) पुत्र पिता से रामायण पढ़ते हैं।


10. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर संस्कृत में आठ वाक्यों में निबन्ध लिखिए :

8


(i) सत्संङ्गतिः

(ii) उद्यमः

(iii) अस्माकं देशः

(iv) विद्या ज्ञानाय 

(v) महाकविः वाल्मीकिः


11. निम्नलिखित पदों में से किन्हीं दो पदों का संस्कृत

वाक्यों में प्रयोग कीजिए :

2×2=4

(i) सर्वदा

(ii) अदाय

(iii) प्रतिदिनम् 

(iv) रक्षति

(v) पठन्





No comments

Best Article

UP Board Class 10th Hindi Paper l Set - VII

 UP Board Class 10th Hindi Paper l Set - VII Created by Jitendra Kumar Gupta माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा...

Powered by Blogger.