UP Board Class 10th Social Science

 

UP Board class 10th Social Science Paper 2023

Created by Jitendra Kumar Gupta


नमस्कार दोस्तों आपको हमारे इस आर्टिकल पर स्वागत किया जाता है यहां पर हम यूपी बोर्ड क्लास 10th का Social Science का पेपर सातों सेट के बारे में पढ़ेंगे यह पहले सेट है इसके बाद इसके नेक्स्ट Article पर जो है आपको दूसरा सेट मिल जाएगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद है तो आर्टिकल पेज को Follow कीजिए और इस इस पेज को शेयर भी कीजिए आपके दोस्तों में जो भी हो जिसको जरूरत हो तो उसको जरूर शेयर कीजिए



माध्यमिक शिक्षा परिषद्

उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा प्रश्न-पत्र


सामाजिक विज्ञान : 2023


Set - 1 : 825 (EX)


समय : तीन घण्टे 15 मिनट                                          पूर्णांक : 70


नोट : प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।


निर्देश :

(i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

(ii) इस प्रश्नपत्र के दो खण्ड, खण्ड – अ तथा खण्ड – ब हैं।

(iii) खण्ड अ में 1 अंक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं जिनके उत्तर ओ. एम. आर. उत्तर पत्रक पर देने है

(iv)  खण्ड अ के प्रत्येक प्रश्न का निर्देश पढ़कर केवल प्रदत्त ओ. एम. आर. उत्तर पत्रक पर ही उत्तर दें। ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक पर उत्तर देने के पश्चात उसे नहीं काटें तथा इरेजर अथवा हाइटनर का प्रयोग न करें।

(v) प्रश्न अंक उसके सम्मुख अंकित हैं

(vi) खण्ड ब में 50 अंक के वर्णनात्मक प्रश्न हैं। इस खण्ड में वर्णनात्मक - I, वर्णनात्मक-II तथा मानचित्र सम्बन्धी दो प्रश्न है 

(vii) खण्ड ब में सभी प्रश्नों के उत्तर एक साथ ही करें।

(viii) प्रथम प्रश्न से आरम्भ कीजिए तथा अन्तिम प्रश्न तक करते जाइए। जो प्रश्न न आता हो उस पर समय नष्ट न कीजिए।

(ix) दिए गए मानचित्रों को उत्तर पुस्तिका के साथ मजबूती से संलग्न करना आवश्यक है।

 (x) दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए मानचित्र कार्य के स्थान पर अलग से प्रश्न 9 (A) तथा 9(B) लिखने के लिए दिए गये




खण्ड - अ

(बहुविकल्पीय प्रश्न )



1.  निम्नलिखित नेताओं में से किसने एक गुप्त संगठन 'यंग इटली' बनाया?

1

(a) विक्टर इमैनुएल द्वितीय

(b) ज्यूसेपे मेत्सिनी

(c) काउण्ट कावूर

(d) ज्यूसेपे गैरीबाल्डी


2. निम्नलिखित में से किसे 1871 में जर्मनी का प्रथम सम्राट घोषित किया गया?

1

(a) कैसर विलियम प्रथम

(b) विलियम द्वितीय

(c) फ्रेडरिक विल्हेम प्रथम

(d) आटो वान बिस्मार्क


3. 1789 में फ्रांस में किस प्रकार का शासन था ?

1

(a) सीमित राजतंत्र

(b) असीमित राजतंत्र

(c) कुलीनतंत्र

(d) लोकतंत्र


4. ब्रिटेन में 'कार्न कानून' समाप्त करने का क्या कारण था?

1

(a) जनसंख्या में वृद्धि

(b) कृषि उत्पादों में अधिकता

(c) कार्न आयात पर नियंत्रण

(d) उद्योगपतियों एवं शहरी लोगों का विरोध


5. 1944 में 'ब्रेटन वुड्स सम्मेलन' कहाँ आयोजित किया गया?

1

(a) ब्रिटेन

(b) अमेरिका

(c) फ्रांस

(d) भारत


6. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय संघ सूची में है: 

1

(a) प्रतिरक्षा

(b) कृषि

(c) शिक्षा

(d) व्यापार


7. श्रीलंका में कौन-सा बहुसंख्यक वर्ग है?

1

(a) तमिल

(b) ईसाई

(c) सिंहली

(d) मुस्लिम


8. निम्नलिखित देशों में कहाँ संघात्मक शासन नहीं है? 

1

(a) भारत

(b) बेल्जियम

(c) संयुक्त राज्य अमेरिका 

(d) श्रीलंका


9. महात्मा गाँधी का विचार था:

1

(a) धर्म को कभी भी राजनीति से अलग नहीं किया जा सकता

(b) धर्म का राजनीति से कोई सम्बन्ध नहीं है

(c) धर्म और राजनीति अलग-अलग हैं

(d) इनमें से कोई नहीं


10. निम्नलिखित में से कौन-सा लोकतंत्र से सम्बन्धित है ? 

1

(a) पारदर्शी शासन

(b) वैध शासन

(c) उत्तरदायी शासन

(d) इनमें से सभी


11. निम्नलिखित में से किस राज्य में सीढ़ीदार (सोपानी ) खेती की जाती है?

1

(a) हरियाणा

(b) पंजाब

(c) उत्तराखण्ड

(d) उत्तर प्रदेश के मैदान


12. निम्नलिखित में से कौन-सी रबी फसल है?

1

(a) चावल

(b) मोटे अनाज

(c) चना

(d) कपास


13. मोनाजाइट रेत में निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज पाया जाता है?

1

(a) खनिज तेल

(b) यूरेनियम

(c) थोरियम

(d) कोयला


14. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त करता है?

1

(a) प्लास्टिक

(b) मोटर गाड़ी

(c) सीमेंट

(d) एल्यूमिनियम


15. निम्नलिखित पड़ोसी में से मानव विकास के लिहाज से किस देश की स्थिति भारत से बेहतर है ?

 1

(a) पाकिस्तान

(b) बांग्लादेश

(c) श्रीलंका

(d) नेपाल


16. निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज धात्विक है? 

1

(a) अभ्रक

(b) कोयला

(c) लौह अयस्क

(d) चूना / पत्थर


17. एक वस्तु का अधिकांशतः प्राकृतिक प्रक्रिया से उत्पादन ………… में सम्मिलित है:

1

(a) प्रारंभिक क्षेत्रक

(b) द्वितीयक क्षेत्रक

(c) तृतीयक क्षेत्रक

(d) सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रक


18. एन्थ्रासाइट का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस खनिज से है?

1

(a) लौह अयस्क

(b) बाक्साइट

(c) कोयला

(d) सोना


19. निम्नलिखित में से किस वर्ष बांग्लादेश ग्रामीण बैंक की स्थापना की गयी?

1

(a) 1960

(b) 1980

(c) 1970

(d) 1950


 20. सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों का वर्गीकरण

निम्नलिखित में से किस आधार पर निर्धारित किया जाता है ?

1

(a) रोजगार की शर्तें

(b) आर्थिक गति की प्रकृति

(c) उद्यमों के स्वामित्व

(d) उद्यम में नियोजित श्रमिकों की संख्या


खण्ड - ब

( वर्णनात्मक - 1 )


नोट : निम्न प्रश्नों के उत्तर प्रत्येक लगभग 80 शब्दों में दीजिए।


1.अठारहवीं शताब्दी के अन्त में भारत से कपड़ा निर्यात में गिरावट क्यों आई? दो कारण बताइए। 

2+2

अथवा


उन्नीसवीं शताब्दी के दौरान अन्तरराष्ट्रीय अर्थशास्त्रियों द्वारा बताए गए किन्हीं दो प्रवाहों को स्पष्ट कीजिए।

2+2

2. भारत में राजनीतिक क्षमता के विकेन्द्रीकरण के पीछे क्या मूल सोच थी ?

4

अथवा


भारत में केन्द्र और राज्यों के बीच सत्ता के बँटवारे की किन्हीं दो विशेषताओं का उल्लेख कीजिए। 

2+2


3. एक संसाधन के रूप में मिट्टी के महत्व का उल्लेख करें तथा भारत में पायी जानेवाली किन्हीं दो प्रकार की मिट्टियों का वर्णन कीजिए।

2+2


अथवा


अभ्रक की उपयोगिता बताइए एवं भारत में इसके

किन्हीं दो उत्पादक राज्यों का भी उल्लेख कीजिए ।

2+2


4. राष्ट्रीय आय तथा प्रति व्यक्ति आय विभेद कीजिए । देशों की स्थिति की तुलना के लिए इनमें से कौन-सी विधि बेहतर है ?

2+2

अथवा


विदेशी व्यापार आप क्या समझते हैं? विदेशी

व्यापार को अनुकूल बनाने के लिए कोई दो सुझाव दीजिए।

2+2


(वर्णनात्मक II)


( निम्न प्रश्नों के उत्तर प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में दीजिए । )


5. सत्याग्रह का क्या अर्थ है? महात्मा गाँधी द्वारा चलाए गए तीन सत्याग्रह आन्दोलनों का विश्लेषण कीजिए

4+2

अथवा


असहयोग आन्दोलन कब चलाया गया? इस आन्दोलन के किन्हीं दो कारणों की विवेचना कीजिए।

2+4


6. “भारतीय समाज • जाति प्रथा अभी भी प्रचलित है। " इसके कारण क्या हैं? इसको समाप्त करने के दो उपाय बताइए।

4+2

अथवा


भारत में महिलाओं के प्रति भेदभाव के तरीकों का र्णन कीजिये।

6


7. गन्ने की खेती के लिए उपयुक्त भौगोलिक परिस्थितियों का वर्णन कीजिए तथा भारत में इसके किन्हीं तीन उत्पादक राज्यों का भी उल्लेख कीजिए |

3+3

अथवा


भू-क्षरण से आप क्या समझते हैं? इसे रोकने के लिए कोई चार उपाय बताइए।

6


8. प्राथमिक एवं द्वितीयक क्षेत्रों की विशेषताओं की विवेचना कीजिए |

3+3

अथवा


असंगठित क्षेत्रक के श्रमिकों की समस्याओं की

विवेचना कीजिए |

6


(मानचित्र सम्बन्धी प्रश्न )


निर्देश: प्रश्न संख्या 9(A) तथा 9(B) मानचित्र से संबंधित है।


9 (A). निम्नलिखित स्थानों को भारत के दिये गये रेखा मानचित्र में ◻ चिह्न द्वारा नाम सहित दर्शाइए । सही नाम तथा सही अंकन के लिये ½,½  अंक निर्धारित है 


(i) वह स्थान जहाँ भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का अधिवेशन सितम्बर, 1920 में हुआ।

½ + ½ 

(ii) वह स्थान जहाँ महात्मा गाँधी ने नमक कानून तोड़ा।

½ + ½

(iii) वह स्थान जहाँ जलियाँवाला बाग की घटना घटी।

½ + ½


(iv) महात्मा गाँधी का किसान सत्याग्रह आन्दोलन कहाँ हुआ था?

½ + ½


(v) वह जिला जहाँ चौरी-चौरा की घटना घटी।

½ + ½


9 (B). निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपनी पुस्तिका में लिखिए। मानचित्र का प्रयोग न कीजिए।


(i) उत्तर प्रदेश की राजधानी नगर  X चिह्न द्वारा नाम सहित ।

½ + ½


(ii) नर्मदा नदी पर बना एक बाँध Y  चिह्न द्वारा नाम

सहित ।

½ + ½


(iii) दक्षिण भारत की एक प्रमुख नदी Z चिह्न द्वारा नाम सहित।

½ + ½


(iv) भारत के किसी एक जूट उत्पादक राज्य ∆ चिह्न द्वारा नाम सहित।

½ + ½


(v) भारत का कोई एक परमाणु ऊर्जा केन्द्र D चिह्न द्वारा नाम सहित।

½ + ½


( केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिये मानचित्र कार्य के विकल्प के रूप में)


9 (A). निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपनी पुस्तिका में लिखिए। मानचित्र का प्रयोग न कीजिए।


(i) वह स्थान  भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का अधिवेशन सितम्बर, 1920 में हुआ।

1

(ii) महात्मा गाँधी ने नमक कानून किस स्थान पर तोड़ा था?

1

(iii) जलियाँवाला बाग की घटना कहाँ घटी थी ?

1

(iv) महात्मा गाँधी का किसान सत्याग्रह आन्दोलन कहाँ हुआ

1

(v) चौरी-चौरा की घटना किस जिला में घटी?

1


9 (B). निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपनी पुस्तिका में लिखिए। मानचित्र का प्रयोग न कीजिए।


(i) उत्तर प्रदेश की राजधानी नगर का नाम लिखिए।

1

(ii) नर्मदा नदी पर बने बाँध का नाम लिखिए।

1


(iii) दक्षिण भारत की एक प्रमुख नदी का नाम लिखिए।

1

(iv) भारत के एक जूट उत्पादक राज्य का नाम लिखिए।

1

(v) भारत के एक परमाणु ऊर्जा केन्द्र का नाम लिखिए। 

1


No comments

Best Article

UP Board Class 10th Hindi Paper l Set - VII

 UP Board Class 10th Hindi Paper l Set - VII Created by Jitendra Kumar Gupta माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा...

Powered by Blogger.